SATNA से REWA लाए गए 2 CORONA कैदियों को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल का बड़ा बयान, पढ़िए

SATNA से REWA लाये 2 CORONA कैदियों को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल का बड़ा बयान, पढ़िएREWA. SATNA जिले से रेफर दो कैदियों को REWA;

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

SATNA से REWA लाए गए 2 CORONA कैदियों को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल का बड़ा बयान, पढ़िए

रीवा. सतना जिले से रेफर दो कैदियों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों को अस्पताल के चौथी मंजिल पर CORONA विशेष कॉरीडोर में रखा गया है. इससे पहले SATNA जिले में ही दोनों कैदियों का सैंपल जांच के लिए जबलुपर भेजा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों को CORONA प्रोट्रोकॉल के तहत पुलिस अभिरक्षा में एम्बुलेंस से REWA लाया गया.

DIGVIJAY का CM SHIVRAJ को खुला खत, कलेक्टर के निलंबन को निरस्त करे !

इंदौर से SATNA जेल में शिफ्ट किए गए थे कैदी

REWA संभाग के SATNA से CORONA पॉजिटिव दो कैदियों को विशेष एम्बुलेंस से REWA लाया गया. SATNA कलेक्ट के लोकेशन पर यहां पर जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारियों को अलर्ट कर दिया था. एम्बुलेंस के आने से पहले यहां पर पूरी तैयारी कर ली गई थी. जैसे ही एम्बुलेंस पॉजिटिव कैदियों को लेकर REWA में प्रवेश हुआ. स्थानीय यातायात पुलिस की निगरानी में एम्बुलेंस को संजय गांधी अस्पताल के पिछले हिस्से में ले जाया गया. मर्चुरी के रास्ते पॉजिटिव मरीजों को संजय गांधी अस्पताल की चौथी मंजिल शिफ्ट किया गया. कैदियो को लाने के बाद REWA में विरोध तेज हो गया है

MP के 22 संक्रमित जिलों को पूरी तरह सील रखे : CM SHIVRAJ

पूर्व मंत्री ने कहा 

जिस तरीके से REWA मरीजों को लाया गया है वह सही नहीं है इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात की गई है उनका कहना है की किन परिस्थितयो में यह हुआ उस पर ध्यान देंगे उन्होंने कहा की सरकार इस आपदा की घडी में सबके साथ खड़ी है आज इस मामले में फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चर्चा करूँगा. 

Similar News