Rewa: उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ, 30 अप्रैल तक रिजल्ट घोषित करने की चुनौती

विश्वविद्यालय में परीक्षाओं के बीच उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है।

Update: 2022-04-10 09:57 GMT

रीवा: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में परीक्षाओं के बीच उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में विवि सहित तीन अन्य नोडल सेंटर में पीजी प्रथम सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। विवि प्रबंधन की माने तो पीजी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित कर सकता है। इसीलिए विवि के साथ ही तीन अन्य नोडल सेंटर में पीजी प्रथम सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है।

प्राइवेट परीक्षा की तिथि तय

बताया गया है कि आगामी 19 अप्रैल से बीएड और एमएड की प्राइवेट परीक्षा प्रारंभ हो रही है। द्वितीय और अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा को लेकर विवि प्रबंधन ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

परीक्षा परिणाम 10 मई तक

विवि द्वारा आगामी 10 मई तक मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है। बताया गया है कि परीक्षा विभाग द्वारा यूजी की मुख्य परीक्षा के लिए बनाए गए सभी 75 केन्द्रों से उत्तरपुस्तिकाओं का कलेक्शन करते हुए कोडिंग और डिकोडिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। जल्द ही संबंधित उत्तरपुस्तिकाएं सीधी, शहडोल, सतना नोडल सेंटर में मूल्यांकन के लिए भेज दी जाएगी। जिससे की पीजी प्रथम सेमेस्टर के साथ-साथ मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जा सके।

इनका कहना है

विवि कुलसचिव सुरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि पीजी प्रथम सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो गया है। विवि सहित तीन नोडल सेंटर में मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। 30 अप्रैल तक पीजी प्रथम सेमेस्टर और 10 मई तक मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News