ऊर्जा मंत्री Pradhuman Singh Tomer ने कहा - पद और टिकट के लिये लड़ रहे कांग्रेस के लोग, किसानों को अटल ज्योति से 24 घंटे मिल रही बिजली
रीवा पहुचे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) प्रद्युम सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomer) का भाजपा के लोगो ने स्वागत किया। फिर वे कार्यक्रम मे हिस्सा लेने रवाना हो गये।;
Rewa / रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) प्रद्युम सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomer) शुक्रवार को रीवा पहुचे और उन्होने मीडिया के पूछे गये सवालों का जबाब देते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष की न सिर्फ लड़ाई चल रही है बल्कि टिकट के लिये झगड़ रहे है।
प्रदेश के लोगो को मिल रही बिजली
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगो को बिजली की कमी नही होने दी जायेगी। अटल ज्योति से लोगो को 24 घंटे बिजली दी जा रही है तो वही किसानों को 10 घंटे की बिजली दी जा रही है।
लापरवाही में होगी कार्रवाई
मंत्री श्री तोमर ने कहां कि बिजली में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी और लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहां कि जन चौपाल के माध्यम से लोगो की शिकायतों को सुना जायेगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।