रीवा में 22 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला, L&T Finance Services और IPCA Pharma कंपनी लेंगी हिस्सा

Rewa Rojgar Mela 22 July 2023: रीवा में 22 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।;

Update: 2023-07-20 16:24 GMT

Rewa Rojgar Mela 22 July 2023: रीवा के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर  प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में 22 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया गया है।

रीवा जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने जानकारी दी कि रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित किया जायेगा।

यह कंपनियां होंगी शामिल

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में एलएण्डटी फायनेंस सर्विसेस इंदौर तथा आईपीसीए फार्मा क्यूटिकल्स कंपनी रतलाम बेरोजगार युवकों का चयन करेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां पूर्वांह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक आईटीआई, स्नातक तथा 8वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण हो।

यह है योग्यता 

रोजगार मेला में शामिल होने वाले युवक युवतियों की उम्र 18 से 40 वर्ष हो उन्होंने बताया कि युवक का चयन होने पर उन्हें कंपनी के नियमानुसार 10 हजार से 18 हजार तक वेतन एवं भत्ते प्राप्त होंगे। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड/वोटर आईडी, समग्र आईडी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अपने साथ लेकर आये।

Tags:    

Similar News