रीवा के TRS कॉलेज में आयोजित हुआ रोजगार मेला, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
Rewa Trs College: रीवा के टीआरएस कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया.;
रीवा। पढ़ने वाले युवाओं को कॉलेज परिसर मे रोजगार दिलाने एवं रोजगार के सबंध में जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में रोजगार कार्यालय रीवा द्वारा स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना एवं वर्क टू गेदर प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में जिला रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 653 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें 289 युवाओं का चयन हुआ।
इस रोजगार मेले की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी ने किया। उन्होन बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य म.प्र.शासन की आत्मनिर्भर म.प्र. की अवधारणा को साकार करने का एक प्रयास है। इस मेले का मुख्य प्रयोजन युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना एवं रोजगार के लिए जागरूकता लाना था।
इन्होने लिया हिस्सा
रोजगार मेला में विभिन्न सेक्टरों मैनिफैक्चरिंग, रिटेल, इन्श्योरेन्स, स्किल डवलपमेंट, सिक्योरिटी, रिक्यूरमेंट, एग्रीकल्चर आदि की कंपनियों वर्क टू गेदर, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, फ्लिप कार्ट, गूगल पे, पेटियम, इन्ष्योरेन्स, एल.आई.सी., सिस सिक्योरिटी, महिन्द्र स्किल्स आदि के माध्यम से चयन प्रक्रिया की गई।
मेले में इनकी रही अंहम भूमिका
रोजगार मेले के सफल आयोजन में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना संभागीय नोड्ल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय, रोजगार विभाग के संयुक्त संचालक अनिल दुबे, पवन पाण्डेय, टीपीओ डॉ. संजयशंकर मिश्र, डॉ. आरपी चतुर्वेदी, टीआरएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश शुक्ल आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।