रीवा में रोजगार मेला 12 जून को, MRF TYRE कंपनी में नौकरी का मौका! जानिए

Rewa Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 12 जून को;

Update: 2023-06-06 17:05 GMT

Rewa Rojgar Mela 2023

Rewa Rojgar Mela News: रीवा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। रीवा के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयोजन में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 12 जून को प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जायेगा। मेले में भरूच गुजरात की एमआरएफ टायर कंपनी (MRF Tyre Company) बेरोजगार युवकों का चयन करेगी।

बता दें की इस संबंध में शासकीय आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई एक वर्षीय ट्रेड, फिटर, इलेक्ट्रीशियन उत्तीर्ण होना चाहिए। उसकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो।

कंपनी द्वारा युवकों का चयन करने के उपरांत 12500 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा अथवा सीव्ही या रेज्यूम के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 जून को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने को कहा गया है।

Tags:    

Similar News