रीवा शहर के कई क्षेत्रों में 10 घंटे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई, पेयजल की भी समस्या होगी

रीवा में नेहरू नगर सब स्टेशन में पॉवर ट्रांसफार्मर बदलने का होगा काम.

Update: 2024-02-04 04:13 GMT

रीवा शहर के नेहरू नगर सब स्टेशन में पॉवर ट्रांसफार्मर बदलने का आज दिन भर काम किया जाएगा। सुधार कार्य होने की वजह से रविवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। वहीं समस्त फीडर की बिजली आंशिक रूप से चालू और बंद होती रहेगी। ऐसे में विद्युत उपभोक्ता अपने इलेक्ट्रानिक उपकरणों के रखरखाव संबंधी विशेष ध्यान दें। साथ ही बिजली विभाग में विद्युत उपभोक्ताओं का कहा है कि वह अपने पेयजल की व्यवस्था बना लें जिससे परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सब स्टेशन नेहरू नगर में स्थित 8 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर जो काफी दिनों से खराब स्थिति में है इसे बदले जाने का काम किया जाएगा। ऐसे में सब स्टेशन नेहरू नगर से निकलने वाली समस्त फीडर की बिजली आंशिक रूप से चालू व बंद होती रहेगी।

बताया गया है कि इसकी वजह से गंगोत्री फीडर, मानस नगर फीडर, शारदापुरम फीडर, जनता कॉलेज फीडर और समदड़िया फीडर प्रभावित होंगे। जानकारी के मुताबिक विद्युत प्रदाय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस कार्य को निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

पेयजल की होगी समस्या

विद्युत फीडर से बिजली सप्लाई अवरुद्ध होने की वजह से पेयजल की समस्या कई मोहल्लों में हो सकती है। हालांकि सुबह पेयजल की सप्लाई होगी किंतु दिन भर बिजली नहीं होने की वजह से पानी की सप्लाई करने वाली टंकियां नहीं भर पाएंगी। जिसकी वजह से शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी, ऐसे में वार्ड के रहवासी पेयजल की व्यवस्था पर्याप्त कर लें जिससे समस्या का सामना नहीं करना पड़े। बिजली सप्लाई न होने की वजह से सर्वाधिक परेशानी वार्डवासियों को पेयजल की ही होगी।

Tags:    

Similar News