रीवा में थमा चुनावी शोरगुल, 13 को ईवीएम से होगा मतदान, 277571 मतदाता डालेंगे वोट
MP Rewa News: आखिरी चरण में मतदान के लिए प्रशासन की तैयारी की पूर्ण।
Madhya Pradesh Urban Body Election 2022: सोमवार से अब चुनावी शोरगुल सामाप्त हो गया। तकरीबन 8 वर्षो बाद एमपी में नगरीय निकाय (Urban Body Election) और पंचायत के चुनाव हो रहे है, जिसके सभी चरण अब पूरे हो रहे हैं। 13 जुलाई को नगरीय निकाय का दूसरा चरण पूरा होने के साथ ही चुनावी चर्चा पूरी हो जाएगी।
यहाँ होंगे मतदान
रीवा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में 13 जुलाई को रीवा नगर निगम के साथ ही नगर परिषद गोविंदगढ, गुढ़, सिरमौर, बैकुंठपुर, त्योंथर, मनगवां, सेमरिया, चाकघाट और डभौरा नगर परिषद में भी दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
शहर में 45 तो परिषदों में 15-15 वार्ड
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि आगामी बुधवार यानि की 13 जुलाई को रीवा शहर में महापौर पद और 45 वार्डों में पार्षद पद के लिए वोटिंग कराई जाएगी। वहीं 15-15 वार्डों वाले 9 नगर परिषदों में ईवीएम से मतदाता वोट डालेंगे। यानि कि जिले में 180 वार्डो में पार्षद पद के लिए मतदान किया जाएगा।
बनाए गए 380 मतदान केन्द्र
द्वितीय एवं अंतिम चरण मे कुल 10 स्थानों में वोटिंग के लिए 380 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें रीवा नगर निगम क्षेत्र में 232 मतदान केन्द्र, गोविंदगढ़ नगर परिषद, गुढ़ नगर परिषद, सिरमौर नगर परिषद, बैकुंठपुर नगर परिषद, मनगवां नगर परिषद और चाकघाट नगर परिषद में 15-15 मतदान केन्द्र, त्योंथर नगर परिषद में 17 मतदान केन्द्र, सेमरिया नगर परिषद में 16 मतदान केन्द्र व डभौरा नगर परिषद में 25 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
277571 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
रीवा नगर निगम के 45 वार्डो सहित 9 नगर परिषदों से कुल 277571 मतदाता वोट अपने उम्मीदवार के लिए वोट डालेगे। इनमे रीवा शहर के 171229, गोविंदगढ़ के 8161, गुढ़ के 20120, सिरमौर के 10574, बैकुंठपुर के 8488, त्योंथर 12192, मनगवां के 9047, चाकघाट के 8791, सेमरिया 11999 व डभौरा 16956 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वोटिंग ईवीएम के माध्यम से कराई जाएगी। मतगणना और परिणामों की घोषणा 20 जुलाई को होगी।
अब घर-घर पहुच रहे उम्मीदवार
मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनावी शोर गुल बंद हो गया है यानि कि उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे है। तो वही शहर में लाउड स्पीकर से प्रचार एवं सभा आदि पर रोक लग गई है। जबकि प्रशासन अब वोट डलवाने के लिए कर्मचारियों को मतदान सामग्री का वितरण करने के साथ ही मतदान करवाने का तरीका भी बता रहा हैं। जिससे बिना रुकावट के मतदान (Voting) का कार्य तय समय में पूरा किया जा सकें।
शराब दुकानों के गिरे शटर
आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शराब कारोबारियों शराब दुकानों के शटर भी गिरा दिए हैं। दुकान बंद होने से पहले जहाँ शराब के शौकीनों ने जमकर शराब की खरीदी करके पहले से व्यवस्था बना ली है वहीं बुधवार की शाम तक शराब दुकानें बंद रहेगी। इससे शराब प्रेमियों को समस्या आएगी। यही वजह है कि लोगो ने एडवांस में शराब का स्टाक किया है।