ड्राइवर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड: रीवा में हुई थी 50 लाख रुपए की लूट, पंजाब जा रहे ट्रक को ड्राइवर ने अपने दोस्तों से लुटवाया

रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने 50 लाख रुपए की लूट का खुलासा किया है।

Update: 2023-10-23 04:20 GMT

रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने 50 लाख रुपए की लूट का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी से पंजाब के भटिंडा पौधा लोड कर जा रहा था. ऐसे में चालक ने अपने चार दोस्तों की मदद से रीवा के मनगवां में ट्रक को लुटवा दिया. यूपी बॉर्डर में चुनावी चेकिंग से प्लान चौपट हो गया. इस मामले में पुलिस ने चाकल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चार साथी फरार है.

मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार उईके ने बताया कि आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी स्थित नर्सरी से एरियल रूट बोनसाई के चार पौधे लोड थे. एक पौधे की कीमत 1.25 लाख कुल कीमत पांच लाख रुपए. इसी तरह लेगरस्ट्रोमिया पौधा कीमत 65 हजार, कपाेंसिया पौधा 52 हजार रुपए लदा था. ट्रक में महंगे पौधे 12 थे. जिनकी कीमत 10 लाख थी. वहीं 5 लाख रुपए के सस्ते पौधे लदे थे.

खलासी ने की रिपोर्ट

फरियादी खलासी गौरव उर्फ गोलू शर्मा निवासी हिसार हरियाणा ने मनगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. कहा कि चालक संतोष यादव 17 अक्टूबर को ट्रक क्रमांक PB 11 CS 3592 में 15 लाख रुपए कीमत के बहुमूल्य पौधे लेकर राजमुंदरी आंध्रप्रदेश से लोड कर नेशनल हाईवे 30 के रास्ते पंजाब के भटिंडा जा रहे थे. 20 अक्टूबर की शाम 7 बजे मनगवां से प्रयागराज मार्ग में 2-3 किमी आगे पहुंचे.

स्कॉर्पियो से खलासी का अपहरण

तभी पीछे से एक काले रंग की स्कॉर्पियो आई. जिसने ट्रक के आगे आकर लगा दिया. उसमें से तीन से चाल लोग उतरे. एक बदमाश ने मुझे ट्रक से उतारा और जबदस्ती स्कार्पियो में बैठा लिया. फिर दो बदमाश ट्रक के अंदर चले गए. वे 35 लाख रुपए का ट्रक और चालक को बैठाकर प्रयागराज की तरफ भाग गए. स्कार्पियो में बैठे लोगों ने मेरी गर्दन झुका दी. जिससे मैं ऊपर नहीं देख पाया.

मोबाइल छीनकर रास्ते में उतार दिया

इसी दौरान एक बदमाश ने मोबाइल फोन छीन लिया. उसको स्विच आफ कर दिया. रात में कुछ दूर ले जाकर हाइवे में छोड़कर भाग गए. मनगवां पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 501/23 आईपीसी की धारा 341, 392, 365 का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना शुरू की. तुरंत एसपी विवेक सिंह को पूरे मामले से अवगत कराते हुए यूपी बॉर्डर में घेराबंदी कराई.

सीसीटीवी फुटेज से वारदात निकली सही

सोहागी और हनुमना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक कराया गया. तब पता चला कि स्कार्पियो हनुमना टोल से निकली है. जबकि लूटा हुआ ट्रक क्रमांक PB 11 CS 3592 सोहागी टोल से निकलना है. पर चाकघाट के आगे लगे यूपी के टोल प्लाजा से नहीं क्रॉस किया. ऐसे में चाकघाट, देवतालाब, त्योंथर, गढ़ और तरीई अंचल के थाना क्षेत्रों में तलाश के निर्देश दिए गए.

त्योंथर में खड़ा मिला ट्रक

सर्चिंग में जानकारी मिली कि ट्रक क्रमांक PB 11 CS 3592 सोहागी से त्योंथर तरफ जाने वाले रास्ते में रोड के किनारे खडा है. तुरंत पुलिस पहुंची. इसके बाद ट्रक को बरामद किया गया. ट्रक चालक संतोष यादव निवासी बलिया उप्र को पकड़कर पूछताछ की गई. पर उसने घटना के संबंध में गोलमोल जवाब दिया. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लूट की कहानी समाने आई है.

चालक ने रची चार साथियों के साथ लूट की साजिश

15 लाख रुपए के पौधों को लेकर चालक ने बलिया के चार साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. कहा कि खलासी नया है प्लान नहीं समझेगा. उसको रास्त में उतारकर ट्रक लेकर भाग जाएंगे. लूट के बदले चालक को साथियों ने 10 हजार रुपए दिए थे. आगे की रकम माल बिकने के बाद तय हुई थी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 35 लाख रुपए का ट्रक व 15 लाख के पौधों को बचा लिया है.

Tags:    

Similar News