अनोखी पहलः रीवा के अस्पताल में मरीजों को दोहरा लाभ, दवाई के साथ डॉक्टर दे रहे उपहार
रीवा के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर ने मरीजों को वितरित किए पौधे
Rewa MP News: रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत अस्पताल में ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों को पौधे उपहार के रूप में दे रहे है। जिससे वे पौधे का रोपण करके उसे तैयार करे। इतना ही नही मरीजों को पेड़ के महत्व के बारे में डॉक्टर जानकारी भी दे रहे है। जिससे वे स्वयं जागरूक हो और दूसरों को भी पेड़ों का महत्व समझा सकें।
दी इस तरह की जानकारी
हदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके त्रिपाठी ने बताया कि सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में हार्ट मरीजों का ईलाज नई तकनीकों से किया जा रहा है। विंध्य के मरीजों को अब रीवा में ईलाज मिल रहा है। उन्होने कहा कि हार्ट के स्वस्थ होने पर जीवन संभव है और उसके लिए पेड़ो का होना उतना ही जरूरी है जितना जीवन के लिए भोजन-पानी और दवाई है, यही वजह है कि वे ठीक होने वाले मरीजों को उपहार के रूप में एक पौधा दे रहे है।
ले रहे यह वचन
डॉ एसके त्रिपाठी ने बताया कि जिन मरीजों को वे पौधे दे रहे है उनसे एक वचन भी ले रहे है। जिसके तहत पौधे ले रहे मरीज उसे ले जाकर रोपण करेगे। उन्होने कहा कि पौधे की देखभाल उसी तरह जरूरी है जिस तरह आदमी अपने शरीर की देखभाल करता है। ऐसे में वे अपने शरीर की तरह ही पौधों की देखभाल भी करेगे। जिससे पेड़ तैयार हो सकें। उन्होने बताया कि बिना पेड़ो के आदमी का हार्ट काम नही कर पाएगा और इससे शरीर तरह-तरह की बीमारी से ग्रसित होगा। अगर पेड़ ज्यादा-से-ज्यादा रहेगे तो मानव कंम बीमार होगा।