Sanjay Gandhi Hospital Rewa के डॉक्टरों ने किया कमाल, नाक के ट्यूमर से परेशान युवक का इंडोस्कोपिक रिमूवल करके दिलाई राहत
लम्बे समय से नाक के ट्यूमर से परेशान युवक को SGMH के ईएनटी चिकित्सकों ने सफल आपरेशन करके राहत दी है।
रीवा। लम्बे समय से नाक के ट्यूमर से परेशान युवक को SGMH के ईएनटी चिकित्सकों ने सफल आपरेशन करके राहत दी है। मरीज के पिता मंगलदीन कोल ने बताया की उसका 12 वर्षीय पुत्र की नाक में असहनीय दर्द होता था। कई जगह इलाज कराया गया लेकिन राहत नहीं मिली। मरीज को संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां डॉ. मो. असरफ ने OPD में उसे देखा और जांच के बाद पाया कि मरीज के नाक में ट्यूमर है।
उन्होंने ऑपरेशन करने की सलाह दी। ऑपरेशन के बाद अब मरीज को राहत है। डॉक्टर ने इंडोस्कोपिक रिमूवल करके मरीज को जानलेवा दर्द से राहत दिलाई। बताते हैं कि इस तरह का ऑपरेशन काफी बड़ा और रिस्की होता है। पहले ऐसे ऑपरेशन संजय गांधी अस्पताल में नही हुआ करते थे।
डॉ. अशरफ ने बताया कि उक्त ऑपरेशन करने में उनके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. यास्मीन सिद्दीकी, डॉ. अंकिता कुज्जूर एसआर, डॉ. विकास, डॉ. विनीत, डॉ. खुमा, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. सोनी, एनेस्थीसिया में डॉ. अवि, डॉ. सुधीर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही