नहर में मिली चिकित्सक की लाश, रीवा में मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ में पदस्थ चिकित्सक की शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के क्योटी कैनाल नहर में लाश मिलने से हड़कंप मच गया।;
रीवा। छत्तीसगढ़ में पदस्थ चिकित्सक की शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के क्योटी कैनाल नहर में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। चिकित्सक की मौत कैसे और किन परिस्थितयों में हुई इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मऊगुंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के निवासी देवेश त्रिपाठी पिता शीवार्चन मणि त्रिपाठी 37 वर्ष छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर में चिकित्सक के पद पर पदस्थ थे।
बताया जा रहा है कि होली त्योहार पर वो घर आ रहे थे लेकिन घर पहुंचने से पहले उनकी लाश विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नहर में मिली। नहर में लाश की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए। मृतक की पहचान के बाद उसका पीएम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया है।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी अतुल त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट होगे। पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाए.