पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक के प्रयासों से जिला अस्पताल को मिली सौगात, 100 अतिरिक्त बेड के लिए 7.50 करोड़ रूपये मंजूर
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला के प्रयासों से कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में 100 अतिरिक्त बेड के लिए 7.50 करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं।
Rewa News in Hindi: रीवा। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra Shukla) के प्रयासों से कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय (Kushabhau Thackeray District Hospital, Rewa) में 100 अतिरिक्त बेड के लिए 7.50 करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा (Super Specialty Hospital, Rewa) के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) से रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने जिला चिकित्सालय में 100 अतिरिक्त बेड के लिए अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त बेड के लिए यह सौगात दी गयी है। पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री जी को जिला चिकित्सालय के लिए दिये गये सौगात हेतु ह्मदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिला चिकित्सालय में 100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था हो जाने से संजय गांधी अस्पताल (SGMH Rewa) में मरीजों का दबाव कम होगा तथा जिला चिकित्सालय में इलाज की समुचित व्यवस्था होगी। विदित हो कि रीवा में जिला चिकित्सालय की स्थापना पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ला के प्रयासों से ही हुई थी।