रीवा: बम बॉक्स मिलने से दहशत में रहा जिला प्रशासन, बम निरोधक दस्ते ने की जांच
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में बम बॉक्स मिलने से दहशत में रहा जिला प्रशासन।
Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) के सोहागी थाना क्षेत्र के सोहागी पहाड़ में बीती रात बम बॉक्स देखे जाने की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस सकते में आ गया। मौके पर पहुंच बम निरोधक दस्ते ने मौके पर जाकर संबंधित लाल कलर के बॉक्स की जांच की। जांच में पाया गया कि यह वही बॉक्स था जिसका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता था, लेकिन उसके अंदर बम के लिए जरूरी बारूद सहित अन्य चीजों की कमी थी। माना जा रहा है कि किसी शरारती व्यक्ति द्वारा ऐसा किया गया था। फिलहाल पुलिस द्वारा संबंधित आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे सूचना मिली थी कि सोहागी पहाड़ में बम जैसा लाल बॉक्स पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही इस संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में नेशनल हाइवे 30 का मार्ग डायवर्ट कर आवागमन बंद कराया गया। इस संबंध में बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। अपने जरूरी उपकरणों के साथ बम निरोधक दस्ते के लोग मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया है कि संबंधित लाल बॉक्स का इस्तेमाल बम में ही किया जाता है। लेकिन उसमें बम के लिए जरूरी सामान नहीं था। किसी अंजान व्यक्ति द्वारा दहशत फैलाने के उददेश्य से ऐसा किया गया था। गौरतलब है कि बम की सूचना मिलने के बाद यहां भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जिसमें सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल, त्योंथर चौकी प्रभारी संजीव शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हो सकता था बड़ा हादसा
पुलिस अधिकारियों की माने तो बम भले ही नकली था। लेकिन अगर वह असली होता और बम अपना काम कर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। संबंधित लाल बाक्स के खोखे को बीडीएस टीम अपने साथ ले गई है।
आवागमन शुरू
बताया गया है कि बम के नकली होने की पुष्टि होने के बाद पहले की ही तरह यहां आवागमन शुरू कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो बम की सूचना रीवा में मिलने की खबर आग की तरह प्रयागराज तक फैल गई। इस दौरान दोनो प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेते रहे।