सौगात से पहले मायूसी: गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन टला, रीवा-गोविंदगढ़ ट्रेन सेवा भी रद्द
गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन के उद्घाटन और रीवा-गोविंदगढ़ ट्रेन सेवा को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। जानिए इस बारे में लेटेस्ट अपडेट।;
रीवा और गोविंदगढ़ के बीच रेल सेवा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन और इस रूट पर चलने वाली ट्रेन सेवा को फिलहाल टाल दिया गया है। यह खबर स्थानीय लोगों के लिए निराशाजनक है।
30 नवंबर को होना था उद्घाटन
ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत बने गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 नवंबर को होना था। इसी दिन से रीवा और गोविंदगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन भी चलनी थी। लेकिन अचानक उद्घाटन और ट्रेन सेवा, दोनों को ही रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन सेवा रद्द
रीवा-गोविंदगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 58211/58212 और नियमित ट्रेन नंबर 08211/08212 को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।
जल्द आ सकती है नई तारीख
हालांकि रेलवे ने यह नहीं बताया है कि उद्घाटन और ट्रेन सेवा क्यों रद्द की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन प्रबंधक सत्येंद्र सिंह बघेल ने बताया कि उन्हें ट्रेनों के रद्द होने का नोटिफिकेशन मिला है और नए नोटिफिकेशन का इंतज़ार है।