उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बढ़ाया 4 हज़ार रुपए स्टायपेंड, रीवा के जूनियर डॉक्टर्स ने जताया आभार, कहा हमें उप मुख्यमंत्री की गारंटी पर है भरोसा

शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय के जूनियर डॉक्टर्स के मासिक स्टायपेंड में वृद्धि के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश के अनुक्रम में मासिक स्टायपेंड राशि में वृद्धि के स्वीकृति के आदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिये गये हैं।;

Update: 2024-03-14 08:31 GMT

शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय के जूनियर डॉक्टर्स के मासिक स्टायपेंड में वृद्धि के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश के अनुक्रम में मासिक स्टायपेंड राशि में वृद्धि के स्वीकृति के आदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

डिप्लोमा/पी.जी. प्रथम वर्ष का मासिक स्टायपेंड 69 हज़ार 115 रुपये से बढ़कर 72 हज़ार 633 रुपये, डिप्लोमा/पी.जी. द्वितीय वर्ष का मासिक स्टायपेंड 71 हज़ार 241 रुपये से 74 हज़ार 867 रुपये, सुपर स्पेशिलिटी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष तथा पी.जी. तृतीय वर्ष का मासिक स्टायपेंड 73 हज़ार 368 रुपये से 77 हज़ार 102 रुपये, इंटर्न का मासिक स्टायपेंड 12 हज़ार 760 रुपये से 13 हज़ार 409 रुपये, सीनियर रेसीडेंट का मासिक स्टायपेंड 80 हज़ार 811 रुपये से 84 हज़ार 924 रुपये और जूनियर रेसीडेंट का मासिक स्टायपेंड 56 हज़ार 355 रुपये से बढ़कर 59 हज़ार 223 रुपये की स्वीकृति विभाग द्वारा की गयी है। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से निर्धारित की गयी है।

जूनियर डॉक्टर्स ने कहा हमें उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की गारंटी पर है भरोसा

उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय एवं स्वशासी मेडिकल कॉलेज के जूनियर एवं सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर का स्टायपेंड बढ़ाया गया है। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के जूनियर डॉक्टर्स ने रीवा में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से भेंट कर आभार व्यक्त किया।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से मध्यप्रदेश जूनियर डॉक्टर्स के उपाध्यक्ष डॉ अक्षय द्विवेदी सहित जूनियर डॉक्टर्स ने मुलाकात की तथा स्टायपेंड बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ द्विवेदी ने कहा कि हमें उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की गारंटी पर पूरा भरोसा है। स्टायपेंड में 4 हज़ार रुपए की वृद्धि सरकार द्वारा कर दी गई है। हम पूरी सेवा भावना से अपना काम करते रहेंगे।

Tags:    

Similar News