रीवा में युवक पर किया जानलेवा हमला, हत्या के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार

Rewa News: तीन आरोपियों ने एक युवक को घेरकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी द्वारा किए गए वार से युवक की हालत गंभीर हो गई।;

Update: 2023-04-18 06:37 GMT

तीन आरोपियों ने एक युवक को घेरकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी द्वारा किए गए वार से युवक की हालत गंभीर हो गई। जिसे उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला एमपी रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत डिहिया नरसिंहपुर गांव का है।

क्या है मामला

घटना के संबंध में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के मुताबिक 16 अप्रैल की रात नीरज पटेल निवासी डिहिया नरसिंहपुर अपने घर की आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में राजेन्द्र पटेल, अजयभान पटेल और श्रीपति पटेल रास्ते में घात लगाकर बैठे हुए थे। जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर नीरज के साथ विवाद शुरू कर दिया। नीरज ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर में कुल्हाड़ी का घाव लगने से युवक की हालत गंभीर हो गईं इस दौरान शोर शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। जिनके द्वारा तीनों आरोपियों को खदेड़ते हुए युवक की जान बचाई।

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी गोविंदगढ़ पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए एसजीएमएच भेजा गया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस द्वारा पीड़ित का बयान लेकर आईपीसी की धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हमले में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इनका कहना है

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के मुताबिक युवक पर तीन आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। सिर पर चोट लगने से युवक की हालत गंभीर है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News