रीवा: लाश उगलती बिछिया नदी, एक ही दिन में युवक और नवजात की मिली लाश

Rewa MP News: शहर के बिछिया नदी में शनिवार को एक-एक कर दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई।;

Update: 2022-11-05 10:42 GMT

Rewa MP News: शहर के बिछिया नदी में शनिवार को एक-एक कर दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। बताते हैं कि कोतवाली थाना क्षेत्र के छतुरिहा घाट में जहां नवजात की तैरती हुई लाश देखी गई वहीं दूसरी लाश युवक की बिछिया पुल के नीचे देखी गई।

एक ही दिन में कुछ समय के अंतराल में दो लाशें मिलने से पुलिस जहां सकते में आ गई वहीं यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शवों को नदी से निकलवाकर उन्हें संजय गांधी अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि सिटी कोतवाली अंतर्गत किला मार्ग स्थित छतुरिहा घाट में रोज की तरह स्थानीय निवासी घाट नहाने गए थे। इसी दरमियान घाट में नहा रहे लोगों को नदी में नवजात की लाश दिखाई दी। नवजात की लाश देखते ही वहां मौजूद सभी लोग मौके पर एकत्रित हो गए। देखते ही देखते नवजात के नदी में देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पचंनामा कार्रवाई पशचात शव को अस्पताल पहुंचाया। नवजात को किसने नदी में फेंका और नवजात के माता-पिता कौन है इसका पता नहीं चल पाया है।

युवक की हुई शिनाख्त

बिछिया नदी में ही दूसरी लाश गोविंदगढ़ मार्ग स्थित बिछिया थाना क्षेत्र के बिछिया पुल में पाया गया। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को नदी से निकालने क बाद उसे अस्पताल भेजवाया। युवक की शिनाख्त सनी साकेत निवासी महाजन टोला के रूप में की गई है। परिजनों की माने तो युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। घर वाले युवक को कहीं भी जाने-जाने नहीं देते थे।

बीती रात परिजन किसी काम से अस्पताल आए थे। इसी दौरान युवक अपने घर से कहीं निकल गया। युवक नदी तक कैसे पहुंचा और वह नदी में कैसे डूबा इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News