रीवा में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के एसटीपी टैंक में मिली युवक की लाश
Rewa Ultratech Cement Company News: चोरहटा थाना के नौबस्ता चौकी अंतर्गत अल्ट्राटेक कंपनी के एसटीपी टैंक में सोमवार की सुबह युवक की लाश पाए जाने की सूचना मिलते ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।;
Rewa Ultratech Cement Company News: चोरहटा थाना के नौबस्ता चौकी अंतर्गत अल्ट्राटेक कंपनी के एसटीपी टैंक में सोमवार की सुबह युवक की लाश पाए जाने की सूचना मिलते ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को टैंक से बाहर निकाला। पंचनामा कार्रवाई पश्चात युवक के शव को पुलिस द्वारा संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। चिकित्सालय के मर्चुरी में युवक के शव को रखवा दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि कंपनी के विकास कालोनी स्थित एसटीपी टैंक में युवक का शव देखे जाने की सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को दी गई। गौरतलब है कि कंपनी के विकास कालोनी में तकरीबन 500 श्रमिक अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुबह स्थानीय निवासियों द्वारा टैंक में युवक का शव देखा गया।
नहीं हो पाई शिनाख्त
युवक कौन है और वह टैंक तक कैसे पहुंचा इसका पता नही चल पाया है। स्थानीय निवासियों द्वारा भी युवक के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को नहीं दी है। पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्तगी नहीं हो पाई है। युवक के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पांच दिन पुराना शव
पुलिस ने बताया कि युवक की बॉडी खराब हो चुकी है। शव तकरीबन 5 दिन पुराना है। युवक के शरीर में किसी प्रकार के चोंट के निशान नहीं है। युवक की मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
वर्जन
कंपनी के एसटीपी टैंक में युवक का शव मिला है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा शव का संजय गांधी अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया है। युवक की मौत के सही कारणां का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।
मनोज गौतम, चौकी प्रभारी नौबस्ता