रीवा: पुलिया में मिली युवक की लाश, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
रीवा- सेमरिया थाना अंतर्गत बरवाह पुलिया के समीप सोमवार की शाम बरवाह पुलिया में बाइक सवार युवक की लाश पाए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।;
रीवा- सेमरिया थाना अंतर्गत बरवाह पुलिया के समीप सोमवार की शाम बरवाह पुलिया में बाइक सवार युवक की लाश पाए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। स्थिति यह रही कि आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां चक्काजाम लगा दिया। तकरीबन 4 घंटे तक यहां चक्काजाम लगे होने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप्प रहा। मौके पर पहुंची सेमरिया थाना और शाहपुर चौकी पुलिस की समझाइस के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। पुलिस द्वारा शव को अस्पताल पहुंचाया गया। शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि चचाई निवासी आकाश त्रिपाठी 25 वर्ष बीते दिवस रीवा से अपने घर जा रहा था। लेकिन सड़क दुर्घटना का शिकार होने के कारण युवक बाइक सहित पुलिया के नीचे चला गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जब ग्रामीणों को घटना का पता चला तो उन्होने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक और उसकी बाइक को बाहर निकाला।
चल रहा सड़क निर्माण का कार्य
बताया गया है कि बीड़ा सेमरिया में पिछले कुछ माह से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सुरक्षा के इंतजाम न किए जाने के कारण वाहन चालक आए दिन सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। युवक की मौत के पीछे ठेकेदार की लापरवाही की बात ग्रामीणों ने कही है। संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
आवागमन रहा प्रभावित
बताया गया है कि चक्काजाम लगे होने के कारण इस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। तकरीबन चार घंटे तक इस मार्ग के दोनों तरफ वाहनों के पहिए थमे रहे। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।
वर्जन
सड़क दुर्घटना के कारण एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां चक्काजाम लगा दिया। अंत में समझाइस के बाद ग्रामीण मान गए।
अभिषेक, थाना प्रभारी सेमरिया