Corona Vaccination Campaign / 17 जुलाई को रीवा में 40 हजार लोगों को टीका लगेगा

रीवा। कोरोना टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination Campaign in Rewa​​​​​​​) के तहत 17 जुलाई को जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण किया जायेगा। निर्धारित केन्द्रों में 18 साल से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीका लगाया जायेगा। रीवा नगर निगम क्षेत्र के 27 टीकाकरण केन्द्रों में 12 हजार टीके लगाये जायेंगे। पूरे जिले में 17 जुलाई को कोरोना वैक्सीन के 40 हजार टीके लगाये जायेंगे।

Update: 2021-07-16 18:49 GMT

रीवा। कोरोना टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination Campaign in Rewa) के तहत 17 जुलाई को जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण किया जायेगा। निर्धारित केन्द्रों में 18 साल से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टीका लगाया जायेगा। रीवा नगर निगम क्षेत्र के 27 टीकाकरण केन्द्रों में 12 हजार टीके लगाये जायेंगे। पूरे जिले में 17 जुलाई को कोरोना वैक्सीन के 40 हजार टीके लगाये जायेंगे।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि रीवा नगर निगम क्षेत्र में 12 हजार, गोविंदगढ़, हनुमना, मनगवां, नईगढ़ी, गुढ़, त्योंथर, चाकघाट, बैकुण्ठपुर तथा डभौरा नगर परिषदों में पांच-पांच सौ टीके लगाये जायेंगे। नगर पंचायत सिरमौर, सेमरिया तथा मऊगंज नगर परिषद में एक-एक हजार टीके लगाये जायेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में रीवा विकासखण्ड तथा गंगेव में तीन-तीन हजार टीके लगाये जायेंगे। विकासखण्ड नईगढ़ी, हनुमना, मऊगंज, जवा, सिरमौर तथा त्योंथर में दो-दो हजार एवं रायपुर कर्चुलियान ब्लाक में 2500 टीके लगाये जायेंगे। प्रथम तथा दूसरे डोज के पात्र व्यक्ति टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टोकन प्राप्त करके कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के टीके लगवा सकते हैं।

रीवा शहर के 27 केंद्रों में लगेगा टीका 

शहर में आयुर्वेद अस्पताल निपनिया, निपनिया हाई स्कूल, सरस्वती स्कूल दीनदयालधाम पड़रा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्वविद्यालय रोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग तथा जनता कालेज अनंतपुर रीवा में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।

इसी तरह सिविल डिस्पेंसरी एपीएस, सरस्वती स्कूल इंदिरा नगर, गायत्री स्कूल अरूण नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, मानस भवन शिल्पी प्लाजा के पास, आर्य समाज विद्यालय घोघर, गोरहा गुरूद्वारा सब्जी मंडी, संजय गांधी अस्पताल के मनोरोग विभाग में टीके लगाये जायेंगे।

इसी तरह महाराजा पब्लिक स्कूल अमहिया, टेरेशा कान्वेंट स्कूल अर्जुन नगर, पाड़ेन टोला, एसएएफ चौराहा के समीप सिंधु भवन, वार्ड क्रमांक 38 में चोपड़ा स्कूल, वार्ड क्रमांक 32 नंदछाया भवन सोनी बिÏल्डग के सामने, कन्या स्कूल घोघर, शासकीय एसके स्कूल में वार्ड क्रमांक 34 एवं शासकीय एसके स्कूल में ही वार्ड क्रमांक 35 के लिए तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी में टीके लगाये जायेंगे।

Tags:    

Similar News