REWA में कोरोना भर्ती घोटाला, CMHO कार्यालय में जाँच टीम पहुंची, पढ़िए
REWA में कोरोना भर्ती घोटाला, CMHO कार्यालय में जाँच टीम पहुंची, पढ़िए REWA । जिले का CMHO कार्यालय हमेशा घोटाले को लेकर चर्चा का केन्द्र;
REWA में कोरोना भर्ती घोटाला, CMHO कार्यालय में जाँच टीम पहुंची, पढ़िए REWA । जिले का CMHO कार्यालय हमेशा घोटाले को लेकर चर्चा का केन्द्र रहा है। चाहे इसके पूर्व का 88 एएनएम भर्ती घोटाला हो या फिर वर्तमान में कोरोना भर्ती घोटाला, सीएमएचओ कार्यालय का हमेशा घोटालों से गहरा नाता रहा है। इस घोटाले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उजागर किया। इसके बाद रीवा कमिश्रर द्वारा गठित जांच दल शनिवार सुबह ही सीएमएचओ कार्यालय में दबिश देने पहुंच गया।