नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने रीवा के 10 पदाधिकारियों को पार्टी से निष्काषित किया
नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस ने रीवा के 10 पार्टी पदाधिकारियों को निष्काषित करने का आदेश जारी किया है.;
रीवा. कांग्रेस में एक ओर जहां बगावत तेज है, वहीं पार्टी बागियों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन भी ले रही है. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस ने प्रवक्ता बृजेश पांडे को पार्टी से निष्काषित करने का आदेश जारी किया था, वहीं अब रीवा के 10 कांग्रेस पदाधिकारियों के निष्काषन का आदेश शनिवार को जारी किया गया है.
रीवा में नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है. इसके बाद टिकट न मिलने से कुछ पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने पार्टी के साथ बगावत कर दी. इस पर कांग्रेस ने सख्त एक्शन लेते हुए 10 पदाधिकारियों की सूची जारी की है, जिन्हे 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है.
इन सभी पर आरोप है कि वे पार्टी के खिलाफ जाकर बगावत करते हुए स्वयं या अपनी पत्नी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगरीय निकाय चुनाव में हिस्सा लिया है. जिन्हे अनुशासनहीन व्यवहार के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने पार्टी से निष्काषित करने का आदेश जारी किया है.
रीवा के इन पदाधिकारियों को कांग्रेस ने किया निष्काषित
- शुलभ पांडेय पिता स्व. वाल्मीक
- ओम प्रकाश मिश्रा पिता जगदीश
- रोहणी कुशवाहा (सेवादल)
- श्याम बाबू लोनिया (पूर्व पार्षद)
- लक्ष्मण यादव पिता स्व. लटाकीलाल
- राजकुमार सर्राफ (प्रदेश उपाध्यक्ष उपभोक्ता कांग्रेस)
- अशोक कटारिया
- महफूज खान
- माजिद खान (अध्यक्ष, शहर कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग)
- गुल मोहम्मद पिता अंसारी हाफिज