रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे कलेक्टर और एसपी, व्यवस्था दुरुस्त रखने दिए निर्देश

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है।;

Update: 2023-04-21 08:01 GMT

मध्यप्रदेश के रीवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पीएम के सभा स्थल पर एम्बुलेंस व चिकित्सकों को तैनात रहने के लिए भी कहा गया है।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रीवा दौरा प्रस्तावित है। मुख्य कार्यक्रम एसएएफ ग्राउंड में होगा। जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में कार्यक्रम के दौरान यदि किसी व्यक्ति की तबियत बिगड़े तो उसे तत्काल उपचार मिल सके, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। मौके पर एम्बुलेंस व चिकित्सकों को तैनात रहने को कहा गया है। इसके साथ ही एसजीएएच व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रबंधन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। यही वजह है कि गुरुवार को औचक निरीक्षण करने कलेक्टर व एसपी अस्पताल पहुंचे थे। जानकारी लगते ही डीन, अधीक्षक और सीएमओ भी पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सभा स्थल पर तैनात रहेंगे चिकित्सक

गर्मी का पारा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस समय गर्मी अपने शबाब पर है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। ऐसे में सभा के दौरान किसी भी व्यक्ति की तबियत बिगड़ती है तो उसे तत्काल उपचार की व्यवस्था की गई है। सभा स्थल में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है और एम्बुलेंस को तैनात रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अस्पताल में भी चिकित्सकों को तैनात रहने को कहा गया है। जिससे यदि किसी की तबियत बिगड़ती है तो उसको त्वरित उपचार सुविधा का लाभ मिल सके।

Tags:    

Similar News