CM Ladli Behna Yojana: आज बहनों के खाते में आएगी लाड़ली बहना योजना की राशि
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किश्त पात्र महिलाओं को आज 10 सितंबर को जारी की जाएगी।;
CM Ladli Behna Yojana: रीवा. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किश्त पात्र महिलाओं को हर माह की 10 तारीख को जारी की जाती है। सितंबर माह की 10 तारीख को योजना की किश्त जारी की जाएगी।
इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि दूंगा। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 सितंबर को दोपहर 2.15 बजे बहनों के खाते में ग्वालियर से सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से 10 सितंबर के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे। रीवा जिले में सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में लाड़ली बहना योजना के राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें ग्वालियर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।
लाड़ली बहना योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहाल में
रीवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 2.15 बजे से नगर निगम के टाउनहाल में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में भी लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाड़ली बहना सेना के सदस्यों के सेना गठन के उद्देश्य से संबंधित किये गये उल्लेखनीय कार्यों का अनुभव भी बहनों द्वारा साझा किया जायेगा।