रीवा: बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही थी क्लीनिक, BMO की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) के गढ़ थाना अंतर्गत भठवा में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित क्लीनिक में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया हैं।

Update: 2022-10-11 16:59 GMT

Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) के गढ़ थाना अंतर्गत भठवा में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित क्लीनिक में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया हैं। पकडे़ गए चिकित्सक के खिलाफ पुलिस ने आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम की धारा 24 और आईपीसी की धारा 336 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस ने बताया कि बीएमओ सीएचसी गंगेव द्वारा थाने में सूचना दी गई थी कि भठवा गांव में एक व्यक्ति द्वारा बिना किसी वैध डिग्री व रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। बीएमओ ने अपने शिकायती आवेदन में कहा कि संबंधित चिकित्सक द्वारा आम जन की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

क्योंकि बिना किसी वैध डिग्री के ही क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के क्लीनिक में दबिश दी। जांच के दौरान पुलिस को बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक का संचालन करते हुए पाया गया। पुलिस के अनुसार क्लीनिक में मौजूद व्यक्ति के डिग्री की जांच की जा रही है।

ये है आरोपी

क्लीनिक में दबिश देकर पुलिस ने रामराज यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी बारा जिला प्रयागराज यूपी को पकड़ा है। आरोपी को पुलिस द्वारा सिरमौर न्यायालय में पेश किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल

जिले में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी विभाग द्वारा अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन विडंबना यह है विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई गिनती के दिनों में ही की जाती है। जिसके कारण जिले में अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन जोरो पर है।

कार्रवाई की निरंतरता न होने के कारण विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है। विभाग अगर टीम बना कर सुनियोजित तरीके से कार्य करे तो बहुत से अवैध क्लीनिक संचालित करते हुए झोलाछाप चिकित्सक विभाग के हत्थे चढ़ जाएंगे।

वर्जन

सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। शिकायती सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्लीनिक में दबिश देकर आरोपी को पकड़़ लिया है। आरोपी को सिरमौर न्यायालय में पेश किया गया।

राजकुमार गायग्वाल, थाना प्रभारी गढ़ 

Tags:    

Similar News