रीवा वाले हो जाएं सावधान! CMHO ने लू को लेकर किया अलर्ट
Rewa Weather News: वर्तमान समय में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रात: 10 बजे से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है।;
Rewa Weather News: वर्तमान समय में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रात: 10 बजे से ही गर्म हवाएं चलने लगती हैं जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। लू से बचने के लिए जन सामान्य को ज्यादा समय तक घर में रहने की सलाह दी जाती है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनएन मिश्रा ने बताया कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह से ही तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है।
दिन में 10 बजे के बाद गर्म हवाओं का प्रकोप हो जाता है। आमजन अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। खाली पेट घर से बाहर न जायें। इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें। लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय अपनाएं।
बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढककर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें। पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। अगर लू के लक्षण जैसे मिचली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें।
नेत्र परीक्षण शिविर आज
भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 17 अप्रैल को प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में मोतियाबिन्दु के मरीजों को चयनित कर नि:शुल्क आपरेशन हेतु चित्रकूट ले जाया जायेगा तथा ऑपरेशन उपरांत शिविर स्थल पर वापस पहुंचाया जायेगा। चेयरमैन रेडक्रास सोसायटी डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने जिले के सभी नेत्र रोगियों से अनुरोध किया है कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी, डीडीआरसी पुनर्वास भवन गुप्ता पेट्रोल पंप के पीछे झिरिया में पहुंचकर नेत्र शिविर का लाभ ले।