रीवा में चित्रांगन इंटरनेशनल फिल्म एंड थियेटर फेस्टिवल 16 से 18 फरवरी को होगा आयोजित, मैथली ठाकुर प्रस्तुति देंगी

रीवा शहर में आगामी दिनों होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव की तैयारी जोरों पर है जिसकी आयोजन तिथि भी घोषित हो गई हैं. रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित महोत्सव कलाप्रेमियों के लिए सदैव नया अनुभव देने वाला रहा है.

Update: 2023-02-02 12:49 GMT

रीवा शहर में आगामी दिनों होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव की तैयारी जोरों पर है जिसकी आयोजन तिथि भी घोषित हो गई हैं. रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित महोत्सव कलाप्रेमियों के लिए सदैव नया अनुभव देने वाला रहा है. इस वर्ष आयोजन में मुख्य आकर्षण मशहूर सिंगर मैथिली ठाकुर, विख्यात अभिनेता रज़ा मुराद होने वाले है. इन्ही के साथ देश विदेश की चुनिंदा फिल्में भी होगीं प्रदर्शित.

आयोजन की तारीख एवं तैयारी के सम्बंध में चित्रांगन महोत्सव के निर्देशक अंकित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय महोत्सव आगामी 16,17 एवं18 फरवरी 2023 को होना सुनिश्चित हुआ है. जिसके लिए अतिथि कलाकार के रूप में मुंबई से फिल्म अभिनेता राजा मुराद, गायकी में अपना नाम स्थापित करने वाली मैथली ठाकुर हमारे साथ होंगी.

साथ ही आयोजन में स्थानीय एवं प्रादेशिक लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा. यह आयोजन विंध्य क्षेत्र में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक धरोहर को सहेजने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य को भी पूरा करता है. चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म एन्ड थियेटर फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय कलाकर स्थानीय दर्षकों से रूबरू होंगे साथ ही देश विदेश की चुनिंदा फ़िल्मों का प्रसारण दोपहर के समय में होगा, शाम को मंचीय गतिविधियों का आयोजन होना है. नाट्य दल में मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक एवं अभिनेता टीकम जोशी का दल आयोजन में शामिल होगा. चित्रांगन फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधयाक राजेन्द्र शुक्ल के मार्गदर्शन में दर्शकों के मनोरंजन हेतु तैयार हुआ है.

नाटक आदिशंकराचार्य का भी होगा मंचन. इस हेतु जानकारी देते हुए दिव्यांशु सिंह ने बताया कि आदिशंकराचार्य जिन्होने वेदांत की महत्वपूर्ण देंन देकर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्म को शसक्त किया उनके जीवन पर आधरित नाटक का मंचन भी इस महोत्सव में होना है. इस नाटक का लेखन योगेश त्रिपाठी ने तथा निर्देशन अंकित मिश्रा ने किया है.नाटक आदिशंकराचार्य का संगीत निर्देशन अभिषेक ने किया है.

महोत्सव के पोस्टर अनावरण के दौरान अपने संदेश में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इन युवा साथियों का उत्साह देख कर लगता है कि हमारे शहर का युवा सही मार्ग में चल रहा है. चित्रांगन फ़िल्म एंड थियेटर फेस्टिवल के विगत वर्षों के आयोजन को मैंने देखा है. इसमें दर्शकों को बेहतर मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी भी मिलती है, इसके साथ ही कलाकारों को मंच भी मिलता है. यह विंध्य भूमि अपने सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत के लिए हमेशा से विख्यात रही है. यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य सहसा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस तरह के आयोजन से निश्चित ही बेहतर परिणाम मिलेंगे. इस महोत्सव के सफल आयोजन हेतु मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ. कलाकारों एवं आयोजकों को मेरी जहाँ भी जरूरत हो मैं सहयोग के लिए भी ततपर रहूंगा.

बतादें चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव का यह तृतीय संस्करण है, इससे पहले दो वर्षों में इस आयोजन ने क्षेत्र में एक प्रतिमान स्थापित किया है.आयोजन समिति की तरफ से विभू सूरी ने सभी कलाप्रेमी दर्शकों से एवं मीडिया के साथीयों से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग वांछित है.आप सभी का स्नेह सदैव कलाकारों पर बना रहे.क्षेत्र की कला एवं संस्कृति और समृद्ध हो संरक्षित हो हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा.

Tags:    

Similar News