30 मार्च की शाम रीवा आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ये है कार्यक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे रीवा.;

Update: 2022-03-29 18:02 GMT

रीवा (Rewa): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.20 बजे इंदौर से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री खजुराहो से दोपहर 3.25 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4 बजे एसएएफ मैदान हेलीपैड रीवा पहुंचेंगे।

रोजगार दिवस के कार्यक्रम में होगे शामिल

मुख्यमंत्री श्री सिंह एसएएफ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे एवं कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान करेंगे। मुख्यमंत्री रोजगार दिवस समारोह में विभिन्न रोजगार तथा स्वरोजगार योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे।

सभा को करेगे सम्बोधित

मुख्यमंत्री आमजनों को भी संबोधित भी करेंगे। समारोह के बाद मुख्यमंत्री जी शाम 5.25 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर वात्सल्य हास्पिटल रीवा पहुंचेंगे तथा नवनिर्मित हास्पिटल का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6 बजे हवाई पट्टी पहुंचकर हेलीकाप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.35 बजे एयरपोर्ट खजुराहो पहुंचकर शाम 6.45 बजे वायुयान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाऐगे।

Tags:    

Similar News