मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा का दौरा रद्द ,पढ़िए पूरी खबर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा का दौरा रद्द ,पढ़िए पूरी खबर रीवा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 सितम्बर को रीवा आने वाले थे।;

Update: 2021-02-16 06:30 GMT

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा का दौरा रद्द ,पढ़िए पूरी खबर

रीवा (विपिन तिवारी ) : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 सितम्बर को रीवा आने वाले थे। मुख्यमंत्री चौहान तीन सितम्बर को प्रात: 10.50 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर 11.50 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचना था। मुख्यमंत्री रीवा में संबल योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पथ पर विक्रय करने वाले विक्रेताओं को स्वनिधि योजना के तहत ऋण राशि तथा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करना था लेक़िन अब यह दौरा रद्द कर दिया गया है। कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री किन्ही कारणों से 3 तारीख का दौरा रद्द कर दिया है। अब वे 7 तारीख को रीवा आएंगे।

रीवा: एकेव्हीएन के कार्यकारी संचालक से भ्रष्टाचार के रिकार्ड तलब…

मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों द्वारा पूर्ण कराये गये निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं नवीन स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे वायुयान से उमरिया जिले के लिये प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा एवं अपर कलेक्टर मती इला तिवारी ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल में की जा रही व्यवस्थाओं की देखभाल करेंगी।

शिक्षक भर्ती में मुख्यमंत्री शिवराज ने कुछ नहीं किया तो कमलनाथ को शिक्षकों ने लिखा पत्र…

क्या फिर आइसोलेट होना पड़ेगा मुख्यमंत्री सिंह शिवराज चौहान को, जाने ऐसा क्यों?

रेलवे विभाग दिवाली-दशहरे पर चलाएगी स्पेशल ट्रेने, जानिए कौन कौन सी ट्रेनें चलाई जाएगी…

[signoff]  

Similar News