रीवा के 35 कर्मचारियों को CEO ने दिया नोटिस

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान दल का गठन हो गया है। उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई है।;

Update: 2024-04-20 07:01 GMT

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान दल का गठन हो गया है। उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई है। कई कर्मचारी ट्रेनिंग में नहीं पहुंच रहे हैं। अब चंद दिन ही मतदान को बचे हैं। ऐसे में कर्मचारियों की नदारदगी चुनाव कार्य प्रभावित कर सकती है। सीईओ ने ऐसे कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। 35 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर ट्रेनिंग से गायब रहने का जवाब मांगा गया है। इनमे अधिकांश शिक्षक हैं दरअसल गठित मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए 35 शिक्षक अनुपस्थित रहें।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने प्रशिक्षण से अनुपस्थिति को गंभीर कदाचरण एवं अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही का नोटिस दिया है। यह नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत दिया गया है। नोटिस का दो दिन की समय सीमा में समक्ष में उपस्थित होकर संतोषजनक उत्तर न देने पर एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अनिल सिंह सहायक शिक्षक, लालमन साकेत उच्च श्रेणी शिक्षक, चन्द्रशेखर प्रसाद कोल सहायक शिक्षक, परमानंद पटेल सीएसी जनपद शिक्षा केन्द्र, रुद्र नारायण शुक्ला माध्यमिक शिक्षक, भारत भूषण द्विवेदी सहायक शिक्षक तथा लीलावती साकेत प्राथमिक शिक्षक को नोटिस दिया है। इसी तरह मझिगेन्द्र प्रसाद मिश्रा प्राथमिक शिक्षक, भूपेन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक, प्राची सिंह माध्यमिक शिक्षक, राजेन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक, मंजू पाण्डेय माध्यमिक शिक्षक, विमला साकेत प्राथमिक शिक्षक तथा रामनिवास साकेत माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। कृष्णलाल कौल सहायक अध्यापक, रामकैलाश कोल सहायक अध्यापक, पृथ्वीराज सिंह कार्यालय सहायक, संजय कुमार पटेल कार्यालय सहायक, सरिता पाण्डेय माध्यमिक शिक्षक, कुसुम दुबे प्राथमिक शिक्षक, सुधीर कुमार कोल सहायक अध्यापक, सुशीला वर्मा प्राथमिक शिक्षक तथा शशिकला कोल को नोटिस दिया गया है। प्रशिक्षण से अनुपस्थित हरिशंकर चतुर्वेदी समयपाल, भूपेन्द्रमणि तिवारी प्राथमिक शिक्षक, ऋषिकेश्वर प्रसाद द्विवेदी स्वास्थ्य अधिकारी, रामगोपाल कोल सहायक अध्यापक, रामलाल कोल शिक्षामित्र, चिंतामणि कोल भृत्य, मोतीलाल कोल संविदा शिक्षक तथा मुविनूर रशीद स्वास्थ्य अधिकारी को भी नोटिस दिया गया है। इसी तरह समुद्रकली कोल सहायक अध्यापक, श्री विपिन पांसा भृत्य, शिवकुमार कोल शिक्षामित्र तथा राजेन्द्र प्रसाद नृत्य को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

Tags:    

Similar News