मध्यप्रदेश के रीवा में सीमेंट कंपनी के कर्मचारी की पत्थर पटक कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लोकल का होने के कारण वह जमीन की नापजोख करने भी जाया करता था।;

Update: 2022-04-20 09:42 GMT

रीवा: चोरहटा थाना अंतर्गत बैजनाथ गांव में बीते दिवस सीमेंट कंपनी के कर्मचारी की पत्थर पटक कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां से मृतक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि मृतक अरूणेन्द्र उर्फ अरूण मिश्रा पुत्र रामरंगीले मिश्रा 52 वर्ष निवासी बैजनाथ अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में हेल्पर के पद पदस्थ था। बीते दिवस कार्य समाप्त कर वह बैजनाथ अपने घर जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को अस्पताल भेजा गया।

हत्या का संभावित कारण

पुलिस ने बताया कि अरूण कंपनी में हेल्पर था। लेकिन लोकल होने के कारण वह जमीन की नापजोख करने भी जाया करता था। जिसके कारण उसके कई दुश्मन भी थे। माना जा रहा है कि इसी आपसी रंजिश के कारण अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवक की हत्या कर दी गई होगी। हालांकि हत्या के सही कारणों का पता तो पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।

Tags:    

Similar News