CBSE Board Exam 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड की 10वी और 12वी परीक्षा को लेकर लेटेस्ट अपडेट, जाने

CBSE Board Exam 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से आरम्भ होगी।;

Update: 2024-02-13 09:12 GMT

CBSE Board Exam 2024 Date:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) द्वारा आयोजित 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से आरम्भ होगी। इस परीक्षा के लिए रीवा जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सेंट्रल एकेडमी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, ज्योति स्कूल, सेक्रेट हार्ट, नवोदय विद्यालय सिरमौर व सोहागी पब्लिक स्कूल शामिल है। इन केंद्रों में 12वीं के करीब 1600 व 10वीं के 2500 मिलाकर कुल 4100 के लगभग छात्र परीक्षा देंगे।

इस परीक्षा के लिए सेंट्रल एकेडमी विद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके पाठक को सीबीएसई ने सिटी कार्डीनेटर नियुक्त किया है। डॉ पाठक ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु सभी केंद्रों में एक-एक प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक कक्ष में 24 विद्यार्थियों को बैठाया जायेगा और एक कक्ष में दो पर्यवेक्षकों की तैनाती की जायेगी।

सीबीएसई द्वारा जारी सूचना के मुताबिक प्रवेश-पत्र में विद्यालय प्राचार्य, पालक या अभिभावक एवं छात्र के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। जबकि स्वाध्यायी छात्रों के प्रवेश पत्र पर पूर्व विद्यालय प्राचार्य या केंद्र अधीक्षक के हस्ताक्षर होना जरुरी है। इतना होने पर ही छात्र को केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा। छात्रों को स्कूल आइडी कार्ड, पेंसिल बाक्स, पारदर्शी पानी बोतल, मास्क, सेनेटाइजर लेकर केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी।

पेपर पढ़ने के लिए मिलेंगे 15 मिनट बताया गया कि यह परीक्षा एक पाली में सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक होगी। छात्रों को सुबह 9 से 10 बजे च च ही केंद्रों में प्रवेश दिया जायेगा, इसके बाद प्रवेश वर्जित किया गया है। छात्रों को 10 बजे प्रश्न पत्र वितरित किया जायेगा। ताकि 15 मिनट अर्थात 10.15 बजे तक छात्र प्रश्न पत्र पढ़ सकें।

Tags:    

Similar News