रीवा: दो थानों के बीच अटका रहा युवक के शव का मामला, लोकेशन को लेकर बनी स्थिति
मध्य प्रदेश के रीवा में युवक के शव को लेकर मचा बवाल।
Rewa MP News: बीते दिवस एक युवक द्वारा फांसी लगाए जाने के मामले में सगरा और बैकुण्ठपुर पुलिस आमने सामने आ गए। लोकेशन को लेकर दोनो थाने की पुलिस के बीच काफी बहस और चर्चा हुई। बैकुण्ठपुर पुलिस जहां युवक द्वारा फांसी लगाए जाने की लोकेशन मझमोगा को सगरा पुलिस थाना का बताती रही, वहीं सगरा पुलिस भी संबंधित लोकेशन को अपना न मानते हुए इसे बैकुण्ठपुर पुलिस थाने का बताती रही। अंत में बैकुण्ठपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच और कार्रवाई की गई। अंत में मृतक युवक प्रकाश साकेत पुत्र वंशरूप साकेत निवासी हटवा बैकुण्ठपुर के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां से युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह लगाई फांसी
बताया गया है कि बीते दिवस युवक अपने घर से बाइक में सवार होकर निकला था। दोपहर में युवक की लटकती हुई लाश मझमोगा में देखी गई। युवक ने किस कारण से फांसी लगाई है इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया गया है कि युवक का किसी से विवाद भी नहीं हुआ था। फिलहाल युवक के मौत के सही कारणों का पता पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि युवक ने किस कारण से फांसी लगाई है इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी जांच अपने प्रारंभिक चरण में है।