Campus Drive in Rewa: ITI में 20 अगस्त को आयोजित होगा कैंपस सलेक्शन
इस कैंपस इंटरव्यू में वर्ष 2015 से 2020 में उत्तीर्ण होने वाले छात्र जिन्होंने फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई (आटो मोबाइल) एवं पेंटर जनरल का प्रशिक्षणार्थी-प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
रीवा। ITI उत्तीर्ण छात्रों को रोजगार (Employment) उपलब्ध कराने के लिये आईटीआई में 20 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से सुजूकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमि. (Suzuki Motors Gujarat Private Limited.) द्वारा कैंपस सलेक्शन (Campus Selection) आयोजित किया जा रहा है।
Job Interview के लिए आवश्यक आर्हता
- वर्ष 2015 से 2020 में उत्तीर्ण होने वाले छात्र जिन्होंने फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई (आटो मोबाइल) एवं पेंटर जनरल का प्रशिक्षणार्थी-प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
- कैंपस सलेक्शन में शामिल हो सकते है। प्रशिक्षणार्थियों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच हो।
- प्रशिक्षाणार्थियों को हाई स्कूल में 50 प्रतिशत अंक एवं आईटीआई की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हो।
आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट फोटो,
- बायोडाटा,
- शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र,
- अंक सूची,
- आधार कार्ड,
- एड्रेस प्रूफ संबंधी रिकार्ड
आईटीआई के प्राचार्य बीएस पनिका ने बताया कि कैंपस में सलेक्शन हो जाने पर 19,400 रूपये मानदेय प्राप्त होगा। कंपनी द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जायेगी। साक्षात्कार के समय आवेदक कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें।
प्राचार्य ने बताया कि कैंपस दिनांक को गेट पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive) के दौरान कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।