रीवा में मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, दो चोर गिरफ्तार
एमपी के रीवा में मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने हजारों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें शामिल दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;
एमपी के रीवा में मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने हजारों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 441/2023 आईपीसी की धारा 457, 380 का प्रकरण कायम किया। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस अभिरक्षा में संदेहियों को लेकर पूछताछ की गई तो इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
मोबाइल दुकान से नगदी कर दिए थे पार
रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गड़रिया मोड़ में मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सिटी कोतवाली निरीक्षक एपी सिंह के मुताबिक 23 जून को अमन शुक्ला पुत्र रामलल्लू शुक्ला निवासी नेहरू नगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि गड़रिया मोड़ पर उनकी अमन मोबाइल नाम से दुकान है। 22 जून की रात वह मोबाइल दुकान बंद कर घर चले गए। अगले दिन सुबह जब दुकान पहुंचे तो उसका शटर आधा खुला मिला। जब दुकान के अंदर गए तो वहां रखी नगदी गायब मिली। जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच प्रारंभ की।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तुषार पटेल पिता सुरेन्द्र पटेल निवासी मऊगंज घटना दिनांक की रात को मोबाइल दुकान के समीप देखा गया था। मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए संदेही तुषार पटेल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर उसने बताया कि 22 जून की रात वह अपने साथी रविशंकर प्रजापति पिता राजभान प्रजापति निवासी गुढ़ के साथ मिलकर दुकान का शटर तोड़ा। इसके बाद दोनों ने दुकान के अंदर से नगदी व इयर फोन पार कर दिया। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।