रीवा: नहर में तैरता मिला 22 वर्षीय युवती का शव, मौके पर पहुंची पुलिस
रीवा के भटलों गांव की नहर में युवती का तैरता हुआ शव मिला है;
Rewa MP News: घर से निकली एक 22 वर्षीय युवती का शव गांव के माइनर नहर में तैरता हुआ देखा गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और घटना को लेकर जांच कर रही है। घटना शहर के बिछिया थाना अतर्गत भटलों गांव की है।
परिजनों ने कहा नहाने निकली थी युवती
युवती की पहचालन रूकमणी कोल 22 वर्ष निवासी भटलों के रूप में की गई है। परिजनो ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को घर से नहाने के लिए निकली थी। माना जा रहा है कि नहाने के दौरान वह नहर में औधे मुंह गिर गई और उसकी मौत हो गई है।
जांच में जुटी पुलिस
युवती की नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर पुलिस अब जांच कर रही है कि युवती किसी घटना की शिकार तो नही हो गई या फिर नहाने के दौरान वह पानी में गिर गई हैं। युवती की मौत को लेकर तरह-तरह की बाते भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवती को मिर्गी भी आती थी। माना जा रहा है कि नहाने के दौरान उसे मिर्गी आ गई, बहरहाल पुलिस की जांच के बाद ही मौत का मामला स्पष्ट हो पाएगा।