रीवा में बाइर्कस गैंग ने फिर की लूट, चलती ऑटो से महिला का खींचा बैग, लाखो के आभूषण पार
Rewa MP News: शहर के विश्वविद्यायल थाना के अजगरहा में बाइर्कस गैंग के दो बदमाशों ने महिला के लूट लिये आभूषण;
Rewa MP News: बहन के घर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही मां-बेटी का चलती ऑटों से बदमाश बैग खीच कर फरार हो गए। घटना शहर के विश्वविद्यायल थाना अंतर्गत अजगरहा स्थित फूलमति मैरिज गार्डन के पास की बताई जा रही है। पीड़ित महिला थाना पहुची और घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
यह थी घटना
पीड़िता किरण साकेत निवासी हरिहरपुर का कहना है कि वह अपनी मां सबिता साकेत के साथ हरिहरपुर से निपनिया जाने के लिए ऑटो में सबार हुई थी। उनका आरोप है कि फूलमति मैरिज गार्डन के पास बाइक सबार दो बदमाश चलती ऑटो में उनका बैग खीच लिए और भाग गए। किरण ने बताया कि बैग में 3000 रूपये नगदी, 2 से ढ़ाई लाख रूपये कीमत के गहने, मोबाईल-चार्जर आदि सामान रखा हुआ था। जिसे लुटेरे ले जाने में सफल रहे है।
मास्क पहन कर की वारदात
पीड़ित महिला ने बताया कि बाइक सवार बदमाश चेहरे पर मास्क पहने हुए थें। तो वही एक पीला और दूसरा काले रंग का कपड़ा पहने थें। महिला का आरोप है कि ऑटो चालक की भी इसमें मिली भगत हो सकती है, क्योकि वह ऑटो काफी धीमी गति से चला रहा था, जबकि वे लोग ऑटो तेज चलाने की बात कह रही थी।
बर्थ-डे कार्यक्रम में जा रही थी मां-बेटी
किरण साकेत ने बताया कि वह अपने मां के साथ बहन के घर में अयोजित बर्थ-डे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रही थी। बैग में आभूषण को सुरक्षित समझ कर रखे हुए थी। जिससे वे कार्यक्रम में पहन सकें, लेकिन उसके पूर्व ही लुटेरे उसे लूट ले गए।
पूर्व में भी हो चुकी है घटना
ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व शहर के घोड़ा चौराहा रानीगंज में बदमाशों ने एक महिला के आभूषण भी लूट चुके है। अध्यात्म के बहाने महिला को अपने झांसे में लेकर घटना को अजाम दिए थें तो वही एक बार फिर बाइर्कस गैंग ने लूट की घटना घटित की है।