रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट, टाइम टेबल में बदलाव, 4 घंटे हुई री-शेड्यूल, हजारो यात्री होंगे प्रभावित

Rewa Rani Kamlapati Express Today News: 02185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल 04.30 घंटे री-शेड्यूल होकर रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी।;

Update: 2023-07-01 15:56 GMT

Rewa Rani Kamlapati Express Today News: रीवा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को लेकर है।  02185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल 04.30 घंटे री-शेड्यूल होकर रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी।

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 01.07.2023 को रीवा से चलकर रानी कमलापति स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 02186 रीवा - रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल विलंबित होने के कारण आज गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति- रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय 22.15 बजे से 04.30 घंटे री-शेड्यूल होकर रानी कमलापति स्टेशन से दिनांक 02.07.2023 को 02.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 05.00 घण्टे री-शेड्यूल

हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन - जबलपुर एक्सप्रेस के आज दिनांक 01.07.2023 को जबलपुर स्टेशन पर विलम्ब से पहुंचने के कारण आज 01 जुलाई को जबलपुर स्टेशन से 17.45 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 05.00 घंटे री-शेड्यूल किया गया है। यह गाड़ी जबलपुर स्टेशन से 22.45 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी।  तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है। 

अमरकंटक एक्सप्रेस 04.00 घंटे री-शेड्यूल 

दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण आज दिनांक 01.07.2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे से 04.00 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से 20.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान की है। 

Tags:    

Similar News