रीवा के किसानो के लिए BIG UPDATE, गेंहू की खरीदी को लेकर...

Update: 2024-05-29 17:22 GMT

जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन किया जा रहा है। समर्थन मूल्य में गेंहू उपार्जन के लिए अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी। बड़ी संख्या में पंजीकृत किसानों के शेष रहने के कारण शासन ने गेंहू खरीद की अंतिम तिथि में वृद्धि की है। अब निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 25 जून तक गेंहू की खरीद की जाएगी। शेष बचे पंजीकृत किसान अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक करके समर्थन मूल्य में गेंहू उपार्जन का लाभ उठा सकते हैं।

शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिन खरीदी केन्द्रों में गेंहू की आवक नहीं हो रही है उन्हें जिला उपार्जन समिति से अनुमोदन के बाद बंद किया जा सकता है। जो खरीदी केन्द्र कृषि उपज मण्डी में संचालित हैं उन्हें 25 जून तक संचालित किया जाए।

यदि किसी मण्डी में उपार्जन केन्द्र नहीं हैं तो आसपास की समिति से आवश्यकता होने पर उपार्जन केन्द्र मण्डी में स्थानांतरित किया जा सकता है। प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम एक खरीदी केन्द्र 25 जून तक संचालित करें। इसे गोदाम स्तर अथवा ऐसे स्थान पर संचालित करें जहाँ वर्षा से बचाव की पूरी व्यवस्था हो।

Tags:    

Similar News