किसानो के लिए बड़ा अपडेट! चना, मसूर एवं सरसों फसलों के पंजीयन को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा निर्देश
चना, मसूर एवं सरसों फसलों का पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक किया जा रहा है।;
रीवा: रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसों फसलों का पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च तक किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी निर्धारित गेंहू पंजीयन केन्द्रों में उप तिथियों में चना, मसूर एवं सरसों फसलों के पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
-----------------------------------------------------------
शांति समिति की बैठक 4 मार्च को
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आगामी 4 मार्च को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई है। बैठक में आगामी माहों में मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व, होली, ईद-उल फितर, रामनवमी तथा महावीर जयंती को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्वक मनाने एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा की जायेगी। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में शाम 5 बजे से आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों से उपस्थिति की अपेक्षा की है।
-------------------------------------
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह समारोह आज हनुमना में
रीवा: मुख्यमंत्री कन्यादान तथा निकाह योजना से पात्र कन्या को विवाह के लिए राशि का चेक दिया जाता है। कन्या का विवाह परंपरा के अनुसार विधि विधान से सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न कराया जाता है। जिले भर में नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 3 मार्च को जनपद पंचायत तथा नगर परिषद हनुमना में सामूहिक विवाह होंगे।
---------------------------------
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
रीवा: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम सभाओं में विभिन्न विभागों के एजेंडा बिन्दुओं को शामिल करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम सभाओं में महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत बाल विवाह न किये जाने हेतु जागरूकता, जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण के लिए जागरूकता के अतिरिक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत गौरव दिवस आयोजन, ईसेवा केन्द्र पर चर्चा, श्रम विभाग अन्तर्गत संबल योजना तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांजन सशक्तीकरण विभाग अन्तर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं तथा जनमन योजना एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं।