रीवा में 5वी और 8वी की परीक्षा में शामिल हो रहे 45000 छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी अपडेट, फटाफट जाने जरूरी खबर

जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा 6 मार्च से आरम्भ होगी।

Update: 2024-02-25 03:46 GMT

रीवा। जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा 6 मार्च से आरम्भ होगी। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने विगत माह ही समय सारिणी घोषित कर दी है। विगत वर्ष की तरह इस बार भी यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होगी जारी कार्यक्रम के अनुसार 5वीं की परीक्षा 6 से 13 मार्च के बीच होगी। जबकि 8 वीं के छात्रों की परीक्षा 6 से 14 मार्च के मध्य सम्पन्न कराई जायेगी। सरकारी व निजी विद्यालयों के मिलाकर वीणा पाण्डेय, रीवा 45 हजार 485 छात्र इस परीक्षा में सम्मलित होंगे। इनमें सरकारी विद्यालयों के 5वीं के 15 हजार 815 व 8वीं के 15 हजार 385 मिलाकर 31 हजार 190 छात्र हैं, जो उक्त परीक्षा हेतु पंजीकृत हुए हैं। शेष छात्र निजी विद्यालयों के हैं। बताया गया कि दोनों कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा। यह परीक्षा एक पाली में सुबह 9 से साढ़े 11 बजे के बीच होगी। परीक्षा आरम्भ होने के 1 घंटे पहले छात्रों को केंद्र में पहुँचना होगा।

इस लिहाज से जिले में केंद्र निर्धारण की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। हालाकि अभी कुछ केंद्रों का पुनः निर्धारण किया जा रहा है। साथ ही, केंद्राध्यक्षों के लिए भी संबंधित शिक्षकों की तैनाती की जा रही है।

परीक्षा का कार्यक्रम

बताया गया कि 5वीं का पहला पेपर 6 मार्च को हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू का होगा। फिर 7 मार्च को गणित, दृष्टिबाधित छात्रों के लिए संगीत का पेपर होना है। ऐसे ही, 11 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को पर्यावरण अध्ययन एवं 13 मार्च को संस्कृत का पेपर होगा। इसी तरह 8वीं का 6 मार्च को हिंदी, 7 को गणित, 11 को द्वितीय भाषा हिंदी, अंग्रेजी, 12 को विज्ञान, 13 को संस्कृत एवं प्रताप सिंह विश्वा 14 को सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र हल करने के लिए दिया जायेगा।

Tags:    

Similar News