आप नेता की बड़ी मांग, सीएम शिवराज सर्किट हाउस के दोषियों के यहां चलवायें बुल्डोजर

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने मंहत के सहयोगियों के घर बुल्डोजर चलाने की उठाई मांग;

Update: 2022-03-30 12:40 GMT

Rewa MP News: सर्किट हाउस में रेप का मामला सुर्खियों में है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा (Pramod Sharma) ने मांग उठाई है कि मंहत को रीवा लाने वाले तथा उनकी मदद करने सहित राजनिवास का रूम देने वाले अधिकारियों के यहां शिवराज सिंह चौहान बुल्डोजर चलवाएं।

कहाँ है बुल्डोजर

प्रमोद शर्मा ने कहा की सीएम शिवराज सिंह महज घोषणाएं करते है, लेकिन उनका बुल्डोजर कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। जब रीवा का राजनिवास ही सुरक्षित नही है तो आम स्थान कितना सुरक्षित हो सकता है यह तो साफ है। 

दरअसल गत मंगलवार की शाम सिविल लाइन थाना में एक नावालिग लड़की ने रिर्पोट दर्ज करवाई है कि रीवा के राजनिवास में मंहत सीताराम ने उसके साथ रेप किया है। उसने पुलिस को बताया कि मंहत का एक साथी उसे यह कह कर राजनिवास ले गया था कि उसका काम मंहत जी करवा देगे, लेकिन राजनिवास में मंहत और उसके साथी शराब पार्टी कर रहे थें। उसे मंहत के कमरा नंबर-4 में ले गए जंहा मंहत ने उसके साथ रेप किया है।

Tags:    

Similar News