रीवा शहर में ऑटो व्यवस्था में बड़ा बदलाव: 17 जगहों पर बनेंगे स्टैंड, बेतरतीब ऑटो वालों पर होगी कार्रवाई

रीवा शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम और पुलिस ने मिलकर बड़ा कदम उठाया है। शहर में 17 जगहों पर ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे। बेतरतीब खड़े होने वाले ऑटो वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।;

facebook
Update: 2024-06-16 04:55 GMT
रीवा शहर में ऑटो व्यवस्था में बड़ा बदलाव: 17 जगहों पर बनेंगे स्टैंड, बेतरतीब ऑटो वालों पर होगी कार्रवाई
  • whatsapp icon

रीवा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम और पुलिस ने मिलकर बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी रितु उपाध्याय सहित शहर के तमाम थाना प्रभारियों और नगर निगम अधिकारियों ने शहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था में सबसे बड़ी रुकावट बेतरतीब खड़े होने वाले ऑटो और ठेलों को पाया गया।

दरअसल पूरा शहर का अव्यवस्थित यातायात की वजह से जाम के हवाले रहता है। अधिकांश चौराहों व मार्गों में नो-पार्किंग वाहनों व ठेलों की वजह से आवागमन बाधित होता है। लोगों को चिलचिलाती धूप में जाम से जूझना पड़ता है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई थी। इस समस्या के समाधान के लिए 17 जगहों को चिन्हित किया गया है।

इन जगहों पर ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे

  1. सिरमौर चौराहा ओवरब्रिज के नीचे
  2. नया बस स्टैंड
  3. डाकघर के सामने
  4. ढेकहा में कामधेनु के सामने
  5. एजी कालेज मोड़
  6. अस्पताल चौराहा
  7. जगन्नाथ मंदिर के सामने
  8. एसएएफ चौराहा
  9. बिछिया
  10. नया बस स्टैंड
  11. रतहरा में शिवाजी पार्क
  12. सिरमौर रोड झलवारी आश्रम
  13. नीम चौराहा
  14. हाऊसिंग बोर्ड
  15. कृष्णाराजकपूर आडिटोरियम के सामने
  16. फलमंडी व सब्जी मंडी के सामने
  17. दीनदयाल रसोई

ऑटो रिक्शा के लिए नए नियम:

  • अब ऑटो को केवल निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा करने की अनुमति होगी।
  • सड़क पर कहीं भी रुककर सवारी भरने और उतारने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
  • ऑटो चालकों को सवारी को निर्धारित जगह पर ही उतारना और बैठाना होगा

निरीक्षण के बाद शनिवार को ही कंट्रोल रूम में ऑटो चालक यूनियन की बैठक ली गई। बैठक में एएसपी अनिल सोनकर ने ऑटो चालकों को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि सभी ऑटो को केवल निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा करना होगा।

Tags:    

Similar News