रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा एक्शन, 2 अनुपस्थित प्राध्यापकों को दिया नोटिस
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दो प्राध्यापकों को तैनात करने के आदेश दिए हैं।;
रीवा: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीप्रतिभा पाल ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए मीडिया मॉनीटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दो प्राध्यापकों को तैनात करने के आदेश दिए हैं। इनमें रवि साहू सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर तथा डॉ संदीप भट्ट प्राध्यापक मीडिया शामिल हैं। इन्हें कलेक्टर द्वारा सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग के लिए तैनाती के आदेश 18 मार्च 2024 को दिए गए थे।
इन प्राध्यापकों द्वारा 4 अप्रैल तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई है। इसे गंभीर कदाचरण एवं अनुशासनहीनता मानते हुए कलेक्टर ने दोनों प्राध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का दो दिन की समय सीमा में स्वयं उपस्थित होकर उत्तर न देने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 ए एवं 134 तथा सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
----------------------------------------
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी तैनात
रीवा : जिले भर में 11 अप्रैल को ईदुल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर शांति तथा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रीवा शहर के प्रमुख स्थलों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि पूरे शहर की कानून व्यवस्था के लिए एसडीएम हुजूर वैशाली जैन को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मुख्य ईदगाह घोघर, जामा मस्जिद तुर्कान घोघर एवं आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा बादशाही ईदगाह बिछिया एवं जामा मस्जिद बादशाह तकिया मोहल्ला में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले को तैनात किया गया है। जामा मस्जिद बड़ी दरगाह, निजामिया मस्जिद खुटेही तथा जामा मस्जिद बोदाबाग में तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला को तैनात किया गया है। जामा मस्जिद धोबिया टंकी एवं रजा मस्जिद में नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, नूरानी जामा मस्जिद बाणसागर कालोनी एवं केन्द्रीय जेल मस्जिद में नायब तहसीलदार अरूण यादव को तैनात किया गया है। मस्जिद यासीन कटरा मोहल्ला तथा छोटी दरगाह में नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा एवं जामा मस्जिद सफीक हमीदिया कालोनी में एसएलआर महेन्द्र श्रीवास्तव को तैनात किया गया है।