रीवा कलेक्टर का बड़ा एक्शन! नक्शा तरमीम कम करने व राजस्व कार्यों में लापरवाही पर पटवारी को निलंबन के दिए निर्देश

राजस्व कार्यों में अंतिम 10 पायदान पर रहने वाले पटवारियों अमृता शुक्ला, पद्मिनी चौधरी, रितेश मिश्रा, नीलम पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, अभिषेकचन्द्र गुप्ता, मनीष सिंह रफीकुद्दीन सिद्दीकी, नवीन गुप्ता व पवन मिश्रा के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।

Update: 2024-02-18 04:58 GMT

Rewa Collector Pratibha Pal

रीवा: कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रायपुर कर्चुलियान तहसील में राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान नक्शा तरमीम कम किए जाने व राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर कुइयाँखुर्द/टटिहरा हल्के के पटवारी अमरीश शुक्ला पटवारी हल्का टटिहरा अतिरिक्त प्रभार कुइयाँखुर्द को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व कार्यों में अंतिम 10 पायदान पर रहने वाले पटवारियों अमृता शुक्ला, पद्मिनी चौधरी, रितेश मिश्रा, नीलम पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, अभिषेकचन्द्र गुप्ता, मनीष सिंह रफीकुद्दीन सिद्दीकी, नवीन गुप्ता व पवन मिश्रा के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों व पटवारियों को निर्देश दिए कि नक्शा तरमीम के साथ-साथ सीमांकन, बंटवारा व नामांतरण के कार्य प्राथमिकता से करें। तहसील में काफी संख्या में नक्शा तरमीम के लंबित प्रकरणों पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने न्यायालय में हल्केवार प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि सभी पटवारी आगामी तीन दिन में अपने प्रतिवेदन दें और अभिलेख दुरूस्तगी के प्रकरणों को पूरा कराएं।

कलेक्टर ने अवकाश दिवस में भी कार्यालय व क्षेत्र में कार्य करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि रायपुर कर्चुलियान तहसील में अपेक्षित प्रगति आ सके। उन्होंने पीएम किसान निधि के शत-प्रतिशत प्रकरणों का ई केवाईसी कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि कोई भी किसान इसमें छूटने न पाए। बैठक में एसडीएम पीएस त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष द्विवेदी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पटवारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News