158 करोड़ की लागत वाली 'सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना' का हुआ भूमिपूजन
158.06 करोड़ रुपए की लागत वाली सेमरिया माइक्रो इरिगेशन परियोजना का जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने भूमिपूजन किया।;
रीवा। सेमरिया के उत्तरी एवं दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र की अधिकांशत: बंजर पड़ी जमीन और वहां के अन्नदाताओं के लिए जीवनदायिनी कही जाने वाली 158.06 करोड़ रुपए की लागत से अति महत्वपूर्ण सेमरिया माइक्रो इरिगेशन परियोजना का सेमरिया क्षेत्र के हरदुआ चौराहे पर मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल, कार्यक्रम अध्यक्ष रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और विशिष्ट अतिथि सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने भूमिपूजन किया। सेमरिया माइक्रो इरिगेशन की महत्वता को वहां क्षेत्र की उपस्थित हजारों की भीड़ में उपस्थित जनता के चेहरों की खुशी को देखकर सहज ही समझा जा सकता था अन्नदाताओं के चेहरे खिले हुए थे।
कार्यक्रम में उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि आज सेमरिया को इतनी बड़ी सौगात जो मिली है वो विधायक केपी त्रिपाठी की कठिन मेहनत और लगन का ही सुखद परिणाम है जिसके फलस्वरूप सेमरिया के लगभग 10 हजार हेक्टेयर असिंचित भूमि में बीहर बैराज से पानी को लिफ्ट कर पंप हाउस का निर्माण करते हुए पाइप का जाल बिछाकर खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा और पानी मिल जाने पर हमारे अन्नदाता उन्हीं खेतो से लहलहाती हुई फसलें उगाकर सेमरिया को समृद्ध बनाने में अपना योगदान देंगे जिससे सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। बाणसागर की नहरों से रीवा समृद्धशाली हुआ है।
सेमरिया के किसानों के खेतों में भी पानी पहुंच जाने से यहाँ की तकदीर व तस्वीर बदलेगी और यह क्षेत्र विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सेमरिया क्षेत्र में बसामन मामा की कृपा व गौमाता के आशीर्वाद से विकास के अनेकानेक कार्य विधायक केपी त्रिपाठी करा रहे जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र श्री शुक्ल ने कार्यक्रम स्थल हरदुआ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना करने व चौराहे का नाम वल्लभ भाई पटेल चौराहा करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी।
कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा जिले के विकास में मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का योगदान अतुलनीय है और जिस प्रकार से देश में रीवा के विकास की चर्चा हो रही है उसी प्रकार सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक केपी त्रिपाठी ने कड़ी मेहनत करते हुए यहां के विकास में बहुत काम किया है। चुनाव परिणाम आने के बाद पहले तो कांग्रेस की सरकार बन गई कमलनाथ ने सभी योजनाएं बंद करके पैसे के लिए रोना शुरू कर दिया और 15 महीने बाद भाजपा की सरकार बनते ही दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना आ गई जिस कारण केपी त्रिपाठी को सिर्फ ढाई साल ही काम करने का मौका मिल पाया फिर भी जनता की सेवा का जो जज्बा केपी त्रिपाठी ने दिखाते हुए विकास के आयाम गढ़े हैं उससे यह कहने पर कोई गुरेज नहीं कि रीवा की सभी विधानसभाओं में सबसे ज्यादा काम केपी त्रिपाठी ने किया है। सांसद ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने सेमरिया के विकास में लोगों से सहयोग का आह्वान किया।
अपने स्वागत उद्बोधन में सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा भ्रमण के दौरान सेमरिया के उत्तरी एवं दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के कारण खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर अन्नदाताओं के चेहरों की उदासी देखकर मैं मन हमेशा खुद से संकल्प लेता था कि मुझे इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाकर इन अन्नदाताओं के मुरझाए चेहरों पर हर हाल में खुशी लानी है और आज मेरे इस संकल्प के पूरा होने का शुभारम्भ किया जा रहा है।
केपी त्रिपाठी ने कहा कि समूचे विंध्य के साथ साथ प्रदेश में भी विकास का पर्याय बन चुके हम सबके नेता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल जी जैसे स्वप्नदृष्टा ने बाणसागर परियोजना को गति देकर समूचे रीवा में पानी उपलब्ध कराकर यहां के किसानों को समृद्ध करने का जो पुनीत कार्य किया है उसी बाणसागर का पानी अब इस क्षेत्र में पाइप लाइन द्वारा खेत खेत तक पहुंचाया जाएगा और इस क्षेत्र में भी अन्नदाताओं के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा और हमारी सेमरिया विकास व समृद्धता के साथ वैभव को प्राप्त करेगी एवं इस परियोजना के बन जाने से सेमरिया की तकदीर व तस्वीर बदल जाएगी।
केपी त्रिपाठी ने बताया कि सेमरिया क्षेत्र के गांव गांव के घर घर तक नल से जल पहुंचाने में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा जी का बहुत बड़ा योगदान है और सेमरिया के विकास में उनका मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने रीवा जिले के लिए केंद्र से नल जल योजना स्वीकृत कराई जिससे सेमरिया क्षेत्र में 71 पानी की टंकियाँ बनाकर हर घर को नल से जल मिलने का कार्य भी प्रगति पर है। जब यह दोनों परियोजनाएं पूर्ण जाएंगी तो भूमिगत जल स्तर भी नीचे नहीं जाएगा और पूरा सेमरिया क्षेत्र पानीदार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित 1631 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने समृद्धशाली सेमरिया का अपना संकल्प दोहराया।
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, सरपंच, सचिव सहित हजारों की संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।