प्रकृति की खूबसूरती / इंद्रधनुषी रंग में रंगा रीवा का 430 फिट ऊंचा क्योंटी जलप्रपात

रीवा. प्रकृति की खूबसूरती का एक नजारा रीवा के क्योंटी जलप्रपात में दिखा. हरियाली से घिरे और इंद्रधनुषी रंग में रंगे इस झरने की खूबसूरती देखते

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

रीवा. प्रकृति की खूबसूरती का एक नजारा रीवा के क्योंटी जलप्रपात में दिखा. हरियाली से घिरे और इंद्रधनुषी रंग में रंगे इस झरने की खूबसूरती देखते ही बन रही है. क्योंटी जलप्रपात रीवा मुख्यालय से 40 किमी दूर सिरमौर तहसील में स्थित एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है. 

शिकायत पर रीवा कलेक्टर और जिला CEO की जनपद पंचायत में दबिश / दो निलंबित, जनपद सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

यह 430 फिट ऊंचा एवं भारत का 24 वां सबसे ऊंचा जलप्रपात है. यह महाना नदी पर बना है. यह नदी आगे जाकर टोन्स नदी में मिल जाती है. इसके अलावा रीवा में चचाई, पुरवा एवं बहुति जलप्रपात भी है. 

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram https://www.rewariyasat.com/mp/rewa/49851/corona-report-of-a-bjp-mla-came-positive-in-rewa/

Similar News