रीवा में साधु का वेश धारण कर रह रहा था बैंक घोटाले का आरोपी, सीआईडी ने किया गिरफ्तार

रीवा के एक मंदिर में साधू का वेशधारण करके रह रहे बैंक घोटले के आरोपी को सीआईडी ने किया गिरफ्तार.;

Update: 2022-10-15 12:51 GMT

MP Rewa News : रीवा जिले के डभौरा में संचालित जिला सहकारी बैंक घोटाले के एक आरोपी को सीआईडी (CID) ने शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित डोगरा हनुमान मंदिर (Dogra Hanuman Mandir) से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए साधू बाबा से बैंक घोटाला (Bank Ghotala) में की गई बैंक राशि के आंवटन को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

मुख्य आरोपी का है चाचा

जानकरी के तहत पकड़ा गया अभय कुमार मिश्रा अपने परिवार के साथ डोगरा हनुमान मंदिर में वर्षों से रह रहा था और वह साधु का वेश धारण किए हुए था। अभय मिश्रा का भतीजा रामकृष्ण मिश्रा बैंक घोटले का मुख्य आरोपी है। जो कि वह जेल में बंद है। पकड़े गए उनके चाचा एवं साधू बाबा अभय मिश्रा के खाते में भी बैंक घोटाले (Rewa Bank Fraud) की राशि ट्रांसफर की गई थी।

20 करोड़ का है घोटाला

मध्यप्रदेश के रीवा जिलें का बहुचर्चित बैंक घोटाले में डभौरा बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक रहे रामकृष्ण मिश्रा सहित अन्य ने मिलकर तकरीबन 20 करोड़ के रूपयों की हेराफेरी करके जमकर घोटाला किया गया था। जीपीएस सिस्टम आने के बाद सेन्ड्रीज खाते से बैंक रूपयों में रूपयों में की गई हेराफेरी मामला उजागर हुआ तो बैंक अधिकारी सहित जिला प्रशासन हिल गया।

अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने तकरीबन 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, तो वहीं घोटाले की तह तक जाने के लिए पुलिस कप्तान ने मामला सीआईडी को सौंपा था। सीआईडी के डीएसपी असलम खान के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई के दौरान बैंक घोटाले में दर्ज एफआईआर के आधार पर अब तक 14 लोगों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। जिसमें मुख्य आरोपी रामकृष्ण मिश्रा सहित कई बैंक प्रबंधक एवं डभौरा के एसडीओ रहे बरकडे और थाना प्रभारी भी शामिल हैं।

दूसरों के खाते में रूपये करते थे ट्रांसफर

जानकारी के तहत बैंक की जमा धन राशि को घोटाले बाजों ने बड़े ही चालकी से दूसरों के खाते में रूपये ट्रांसफर करके रूपयों का बंदरवाट कर रहे थें। इसमें ज्यादातर घोटाले बाजों के रिश्तेदार, परिचित एवं बैंक के लोग शामिल रहे है। बैंक में जीपीएस सिस्टम लगाए जाने के बाद ट्रांसफर किए जा रहे रूपयों का मामला उजागर हुआ और जब जांच हुई तो करोड़ों में खेल हो चुका था। तो वहीं एसडीओपी एवं थाना प्रभारी पर घोटाले की जब्त राशि की हेराफेरी किए जाने का आरोप लगा था और उन्हे गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वे अब जमानत पर है।

Tags:    

Similar News