रीवा में मवेशियों के क्रय-विक्रय पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने दिया आदेश

MP Rewa News: पशुपालक व कारोबारियों द्वारा शासन के आदेशों की अवहेलना करेंगे तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।;

Update: 2022-09-21 09:08 GMT

MP Rewa News: राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश के मालवा और निमाड़ में कहर बरपा रहे लंपी वायरस का इफेक्ट (Lumpy Virus Effect) रीवा जिले (Rewa District) में भी देखने को मिल रहा है। यह बात अलग है कि रीवा जिले में अभी लंपी वायरस (Lumpy Virus) से पीड़ित कोई मवेशी प्रशासन की नजर में नहीं आया है। फिर भी प्रशासन ने लंपी वायरस के जिले में आने की संभावना के मद्देनजर मवेशियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी है। इस प्रकार रीवा जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि अगर पशुपालक व कारोबारी शासन के आदेशों की अवहेलना करेंगे तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

गुरूवार को पहुंचेगी 5 हजार वैक्सीन

बताया गया है कि पशु विभाग रीवा द्वारा लंपी वायरस के जिले में बढ़ते संभावित खतरे को देखते हुए पशु अनुसंधान केन्द्र भोपाल से 5 हजार वैक्सीन (Lumpy Virus Vaccine) की डोज मंगाई गई है। विभागीय सूत्रों की माने तो गुरूवार को वैक्सीन की डोज रीवा आ जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में लंपी वायरस से विंध्य क्षेत्र के चारों जिले अभी सुरक्षित हैं।

कंटेनमेंट जोन बना कर लगाया जाएगा टीका

राज्य पशु चिकित्सा विभाग के आदेश पर रीवा पशु विभाग ने लंपी वायरस के संभावित प्रकोप को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी। जिसके तहत लगर लंबी वायरस का असर जिले में पहुंचता है तो संबंधित गांवो को कंटेनमेंट जोन बना कर टीका लगाया जाएगा। गांव के पशु पालकों से लगातार संपर्क कर नजर रखने के लिए कहा गया है।

वर्जन

लंपी वायरस का असर अभी रीवा जिले में देखने को नहीं मिला है। लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मवेशियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दिया गया है। गुरूवार की सुबह तक भोपाल से मंगाई गई 5 हजार वैक्सीन की डोज रीवा आ जाएगी।

डॉ. राजेश मिश्रा, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग

Tags:    

Similar News